कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के सम्मान में ‘बिरसा मुंडा सिद्धू-कान्हू सम्मान यात्रा’ सोमवार को झारग्राम से शुरू करेंगे।भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति सम्मान जताना और उनके संदेश को बंगाल के लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि अमित शाह झारग्राम में एक विशाल जनसभा में इस यात्रा की शुरुआत करेंगे।
पश्चिम बंगाल और असम समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूती देने रविवार को असम पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और इसके बाद शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां वे खड़गपुर के प्रेम हरि भवन में रोड शो किया।
पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने पर सही मायनों में भाजपा लाएगी परिवर्तन : शाह
अमित शाह भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए रविवार शाम को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचे और एक किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया कि सत्ता में आने पर भाजपा पश्चिम बंगाल में सही मायनों में परिवर्तन लाएगी और प्रदेश को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी।
शाह ने दावा किया कि रोड शो में उमड़ी भीड़ बता रही है कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में बदलाव चाह रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार असली परिवर्तन लाने में सफल रहेगी और प्रदेश को फिर से ‘सोनार बांग्ला’ बनाएगी। रोड शो स्थानीय भाजपा कार्यालय प्रेम हरि भवन से होते हुए मालंचा पेट्रोल पंप पर जाकर खत्म हुआ। एक किलोमीटर लंबे रास्ते को पूरा करने में रोड शो को एक घंटे से भी अधिक का समय लगा। शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे।
सूर्यास्त के बाद शुरू हुए रोड शो में हजारों पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। रोड शो के रास्ते में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छतों और बालकनी पर खड़े नजर आए। शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और लोगों ने शाह पर पुष्प वर्षा की। शाह के साथ खड़गपुर सदर विधानसभा सीट से उम्मीदवार और फिल्म अभिनेता हिरनमय चटर्जी भी थे।
पार्टी का नया नारा ‘एबार भाजपा’
रोड शो में उमड़े जनसमूह से खुश शाह समर्थकों और दर्शकों को हाथ के जरिये विजय चिह्न बनाकर दिखाया। उन्होंने कहा कि लोगों की जुटी भीड़ बता रही है कि चटर्जी यहां से अवश्य जीतेंगे। रोड शो के दौरान समर्थकों ने पार्टी का नया नारा भी लगाया, एबार भाजपा यानी इस बार भाजपा। यह नारा जिस सुसज्जित ट्रक पर शाह खड़े थे, उस पर और अन्य पोस्टरों पर भी लिखा था।