एशियाई-अमेरिकियों के विरुद्ध नस्ली घृणा पर विधेयक पारित, राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा…

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद ने एशियाई मूल के अमेरिकियों और प्रशांत द्वीपसमूह के लोगों के खिलाफ नस्ली घृणा से प्रेरित अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक को मंजूरी दे दी। इसे अब हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेज दिया गया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि वे इस पर दस्तखत करेंगे।

कोरोना काल में अमेरिका के भीतर एशियाई लोगों के खिलाफ बढ़े क्रूर अपराध को देखते हुए इस विधेयक को अमेरिकी संसद में 62 के मुकाबले 364 मतों से सदन में पारित किया गया। इससे न्याय मंत्रालय के स्तर पर नस्ली घृणा अपराधों की जांच में तेजी आएगी और स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूर्वाग्रह से प्रेरित घटनाओं की जांच, पहचान और शिकायत दर्ज कराने में सुधार के लिए अनुदान दिया जाएगा।

अक्सर कानूनी कमजोरियों के चलते देश में ऐसे मामलों की शिकायत तक दर्ज नहीं की जाती थी। अप्रैल में सांसदों के एक समझौते पर पहुंचने के बाद सीनेट ने एक के मुकाबले 94 मतों से इसे पहले ही मंजूरी दे दी थी। बिल पारित कराने में मदद करने वाले ग्रेस मेंग ने कहा, संसद और राष्ट्रपति ने हमारी मांग सुन ली है। जबकि सांसद जूडी ची ने कहा कि एशियाई-अमेरिकियों पर हमले और बदसुलूकी की खबरें दुखी करती थीं।

कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे…
इस विधेयक को संसद से मिली मंजूरी के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे भ्रामक भी बताया है। 100 से अधिक संगठनों ने विधेयक का विरोध करने वाले एक बयान पर हस्ताक्षर भी किए हैं। उनका कहना है कि इसमें कानून प्रवर्तन पर अत्यधिक निर्भरता जताई गई है जबकि असल मुद्दे से निपटान के लिए बहुत कम निधि उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *