स्वच्छ ऊर्जा,जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए बिल पेश 

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने स्वच्छ ऊर्जा तथा जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए एक विधेयक पेश किया।

सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने भारत के साथ ऐसी कोशिशें करने पर गर्व जताया
उन्होंने जोर दिया कि जब दोनों देश साझा चुनौतियों से निपटने के लिए एक टीम के रूप में काम करते हैं तो उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने भारत के साथ ऐसे प्रयास करने के प्रति गर्व जताया।

विदेशी संबंध मामलों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने भारत के साथ स्वच्छ ऊर्जा व जलवायु सहयोग की प्राथमिकता के लिए ‘द प्रायोरिटाइजिंग क्लीन एनर्जी एंड क्लाइमेट को-ऑपरेशन विद इंडिया एक्ट ऑफ 2021’ विधेयक पेश किया। जलवायु संबंधी मामलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के विशेष दूत जॉन केरी के नई दिल्ली में ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’ शुरू करने के एक दिन बाद यह विधेयक पेश किया गया।

मेनेंडेज ने कहा, जलवायु परिवर्तन के साझा खतरे और भारत में बिजली की बढ़ती जरूरत को देखते हुए, भारत-अमेरिका को स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा, इस विधेयक के जरिये हम न केवल दोनों देशों के बीच, बल्कि हमारे विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्रों के बीच भी एक सफल साझेदारी की नींव रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *