Bihar Election 20210: रुझानों में एनडीए को बहुमत, बीजेपी नेता ने कहा- अब भाजपा का सीएम हो

पटना : बिहार विधानसभा की 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार राज्य में एक बार फिर राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग का कहना है कि अबतक एक करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है। रुझानों से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जहां शंखनाद किया तो वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया। इसी बीच दरभंगा से भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा कुछ नेताओं ने जहां अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है। वहीं कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने इसका बचाव किया है। उनका कहना है कि ईवीएम को दोष देने से रोकने का समय आ गया है।

हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव आगे चल रहे हैं
हसनपुर सीट से तेजप्रताप यादव आगे चल रहे हैं। वह जदयू के राज कुमार राय को टक्कर दे रहे हैं। दोनों के बीच 8936 वोटों का फासला है।

महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है-राष्ट्रीय जनता दल
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट कर कहा, ‘हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।’

बिहटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की रेणु देवी आगे
भाजपा की रेणु देवी ने बिहटा विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रही हैं। वह कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को टक्कर दे रही हैं।

बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री हो-अजीत कुमार चौधरी
भाजपा के नेता अजीत कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री हो। बिहार में भाजपा के एससी मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब भाजपा का ही सीएम बनना चाहिए। भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

दरभंगा ग्रामीण से राजद के ललित कुमार यादव जीते
राजद उम्मीदवार दरभंगा ग्रामीण से जीत गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *