रायपुर में बड़ी डकैती की कोशिश फेल…8 डकैत गिरफ्तार,अंजली कुमार की सूझबूझ से बड़ी घटना टली…

रायपुर : रायपुर के काशी अपार्टमेंट में नवदुर्गा फ्यूल के मैनेजर के घर डकैती की कोशिश की गई। शहर के मध्य स्थित गीतांजलि नगर काशी अपार्टमेंट में 8 लोगों ने दिनदहाड़े महिला को अकेले पाकर डकैती की कोशिश की है।यहां रहने वाली अंजली कुमार अपने घर पर अकेली थी। उन्हें घर पर अकेला पाकर चाकू, रॉड समेत अन्य जानलेवा हथियार लेकर पहुंचे बदमाशों ने डकैती की कोशिश की। अंजली कुमार के शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए। मैनेजर की पत्नी की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई। महिला के शोर मचाने पर दो डकैतों को लोगों ने धर दबोचा। वारदात में 8 लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिल रही है। वहीं बुधवार देर रात बाकी 6 डकैतों को भी पुलिस ने पकड़ लिया। खम्हारडीह पुलिस आरोपियों के खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए सरगना अमित समेत 8 डकैत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि यह कारोबारी विकास कुमार वही है जिनके घर कुछ दिन पूर्व ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेट पड़ी थी। अखबार की सुर्खियों में बने विकास पर आरोपियों की नजर गई और करोड़पति होने के चलते आरोपियों ने विकास को टारगेट कर उसके घर पर डकैती करने की योजना बनाई।घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की है जब मूलतःउत्तरप्रदेश निवासी दिनेश वर्मा व उसका चचेरा भाई विशाल वर्मा काशी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 605 पर डकैती करने के लिए पहुंचते हैं। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि डकैत अपार्टमेंट पर तैनात गार्ड को स्वयं का इलेक्ट्रीशियन होना बताकर फ्लैट में प्रवेश करते है और बाकायदा डकैती के लिए टेप,बोरी सहित क्लोरोफॉर्म जैसे सामानों को बैग में भरकर साथ लाते हैं ।घर पर विकास नहीं होता है परंतु उसकी पत्नी अंजलि देखती है कि दोनों आरोपी घर के अंदर चाकू लेकर चले आ रहे हैं,अंजलि के धक्का देने और चिल्लाने पर पड़ोसियों द्वारा आरोपियों को धर दबोचा जाता है जिसके बाद फ्लैट के बाहर खड़े तीन युवक कार सहित फरार हो जाते हैं।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगातार डकैत काशी अपार्टमेंट पर रेकी करते हैं ।

इस साजिश के पीछे मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है जो चचेरे भाई आरोपीयो का भांजा अकाउंटेंट निकलता है जो 2 माह पूर्व ही कारोबारी विकास के यहां काम छोड़ता है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगातार डकैत काशी अपार्टमेंट पर रेकी करते हैं ।इस साजिश के पीछे मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया है जो चचेरे भाई आरोपीयो का भांजा अकाउंटेंट निकलता है जो 2 माह पूर्व ही कारोबारी विकास के यहां काम छोड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *