बड़ी राहत : नक्सल क्षेत्रों के आदिवासी और जनजाति रहवासियों के विरुद्ध दर्ज 718 प्रकरणों की हुई वापसी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल क्षेत्रों के आदिवासी और जनजाति रहवासियों को बड़ी राहत देते हुए नक्सल क्षेत्रों में दर्ज 718 प्रकरणों को वापस लिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरुद्ध दर्ज 718 प्रकरणों की वापसी वापस ले लिया गया है.प्रकरण वापसी के बाद अब 944 व्यक्तियों को लाभ मिला है. साथ ही साथ 124 नक्सल प्रकरणों में 218 अभियुक्त दोषमुक्त करने का फैसला किया गया है.

बता दें कि जस्टिस पटनायक कमेटी की अनुशंसा और पुलिस विभाग की त्वरित कार्यवाही से निर्दोष आदिवासियों को राहत देने की बात की गई है. इससे पहले भी प्रदेश में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग चल रही थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यह फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *