भोपाल/खंडवा। एटीएस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सिमी के गढ़ कहे जाने वाले खंडवा के कंजर मोहल्ला से आतंकी फैजान शेख को गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस और अन्य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्य जब्त किये गये हैं। इस गिरफ्तारी के बाद अन्य जगहों पर भी कार्यवाही की चर्चा तेज हो गई है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लोन वुल्फ अटैक की तैयारी थी। आतंकी के निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। गिरफ्तार आतंकी के पास से पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदिन ट्रेनिंग कैम्प्स के वीडियो पोस्ट किये जा रहे थे।
इसके अतिरिक्त आतंकी की ओर से मसूद अजहर (जैश ए मोहम्मद) की तकरीर पोस्ट, कंधार विमान अपहरण की कहानी और मुल्ला उमर के बयान से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जा रहे थे. फैजान को लेकर एटीएस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड की मांग की है।
बड़ी वारदात को देना चाहता था अंजाम
इस मामले में पीएचक्यू के अफसरों का दावा है कि फैजान फिलहाल खंडवा में रहकर सुरक्षाबलों की रेकी कर रहा था। वह किसी ऐसी वारदात को अंजाम देना चाहता था, जिससे वह खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी के अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित कर सके। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए वह लंबे समय से अवैध हथियार का कारोबार करने वालों के भी संपर्क में था। हालांकि उसकी योजना पूरी होने से पहले ही एटीएस को इंटेलिजेंस इनपुट मिल गया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।