बड़ी खबर: विधायक भीमा मंडावी हत्या के मामले में सोनी सोरी को एनआईए का समन

रायपुर। दंतेवाड़ा के बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी को समन भेजा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी सोनी सोरी से पूछताछ करना चाहती है।
सोनी सोरी से 25 सितंबर को जगदलपुर में एनआईए के अधिकारी पूछताछ करेंगे। एनआईए ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 396 & 120(B) of IPC, SEC 25 व 27 आर्म्स एक्ट, सेक्शन 3 और 5, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा सेक्शन 13(1)(a), 38, 39 गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम के तहत पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है।

सनद रहे कि दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल 2019 को हत्या कर दी गयी थी। वे लोकसभा चुनाव के लिए अपने क्षेत्र मे प्रचार पर निकले थे। इसी दौरान आइईडी विस्फोट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या का आरोप नक्सलियों पर लगा था। 29 जुलाई को एनआईए ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। एनआईए के मुताबिक हत्या का एक आरोपी लक्ष्मण साव नकुलनार में एक किराना दुकान चलाता था। इसी ने नक्सलियों को इलेक्ट्रिक वायर, विस्फोट करने की सामग्री और आईईडी ब्लास्ट करने के लिए सामान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *