बड़ी खबर: महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन नाबालिक बोरसी में पकड़ाए !

 शेख इमरान ,गरियाबंद । बड़ी ख़बर है जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र से जहां महासमुंद के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे तीन नाबालिक बालकों को ग्रामीणों के पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये तीनो नाबालिक चोरी, हत्या , गांजा तस्करी जैसे मामलो में बाल संप्रेक्षण गृह में थे। जो मौका का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। और भाग कर ये फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी पहुच गए ।

*कुछ इस तरह ग्रामीणों ने पकड़ा*

ग्राम बोरसी के युवा और कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो – तीन दिनों से एक संदिग्ध व्यक्ति सलवार सूट और चूड़ी पहन कर घूमता है जिसकी हरकते काफी संदिग्ध जैसे था। रात भर ग्रामीणों ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति की खोज कर रहे थे। लेकिन वह तो नही मिला पर आज सुबह सुबह करीब 7 बजे कुछ और संदिग्ध लड़के दुकान से कुछ खाने पीने की समान लेकर स्कूल परिषर के अंदर जा रहे थे। तत्काल ग्रामीण वहां पहुचे तब देखा की तीन नाबालिक बच्चें बैठे हुए थे। जिसमें एक लड़का ग्राम बोरसी का ही था। काफी दिनों पहले चोरी के मामले पकड़ाया था। जिससे पुलिस ने पकड़ कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा था। ग्रामीणों को सक हुआ कि ये भागे हुए है जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने फिंगेश्वर पुलिस को दिए।

*महासमुंद के बाल संप्रेक्षण गृह से भागे थे तीनो नाबालिक।*

ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर तत्काल फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो टीम के साथ पहुँची और पूछ ताछ में तीनों नाबालिक बालको ने बताया कि वे महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह से भाग कर आये है।मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि एक बोरसी निवासी है जो चोरी के मामले में पकड़ाया था। दूसरा हत्या और तीसरा गांजा तस्करी में कही और पकड़ाए थे जो महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह में थे।

*क्या कहते है सम्बधिंत अधिकारी*

बता दे कि महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह का संचालन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।जहां के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज सिन्हा ने बात ये नाबालिक बच्चे संप्रेक्षण गृह में लगे लोहे की खिडक़ी तोडक़र भागे थे। फ़िलहाल तीनो नाबालिक बच्चों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया है। और आगे की कार्यवाही कर रहे है । बहरहाल अब महासमुंद बाल संप्रेक्षण गृह में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होगी इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *