पर्यटन मंत्री को धन्ययवाद …कन्हैया अग्रवाल ने जाँच की माँग कर आवश्यक दस्तावेज़ पेश किए थे
रायपुर । छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड में भाजपा सरकार के दौरान 2008 में की गई भर्ती में अपात्र व्यक्तियों को नियुक्तियां जारी की गई थी ,उसके ख़िलाफ़ लगातार शिकायतें की गई ।अंततः पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस मामले को संज्ञान में लिया और तत्काल जाँच के आदेश पर्यटन बोर्ड की अध्यक्षा को दिया था ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने उकताशय का बयान जारी करते हुए कहा कि 07 जुलाई 24 को मैंने पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू से भेंटकर 2008 में पर्यटन बोर्ड में हुए नियुक्ति घोटाले की जाँच की माँग कर आवश्यक दस्तावेज़ पेश किए थे ।माननीय मंत्री ने हमारे आवेदन पर तत्काल कार्रवाई हेतु आदेशित किया था । पर्यटन बोर्ड ने तमाम नियम क़ानून का उल्लंघन करते हुए योग्य युवक युवतियों की जगह अफ़सरों और भाजपा नेताओं के कृपापात्रों को नौकरी पर रखा था जो आज पर्यंत तक विभाग में कार्यरत हैं ।
श्री अग्रवाल ने भर्ती घोटाले की जाँच हेतु समिति गठित किए जाने का स्वागत करते हुए पर्यटन मंत्री से निवेदन किया कि जाँच समिति में एक और अशासकीय सदस्य भी शामिल किया जाए ताकि जाँच प्रभावित ना हो । जाँच में एक नहीं अनेक घोटाले और फर्जीवाड़ा सामने आएंगे।