बड़ी खबर : दलदल में फंसा गया था हाथी का बच्चा , फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

शेख इमरान ,गरियाबंद । बड़ी खबर है जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बनगंवा से जहा दलदल में एक हाथी का बच्चा बुरी तरह फंस गया था। । इसकी पुष्टि फिंगेश्वर वन विभाग के रेंजर ने करते हुए बताया की रात करीब 2 बजे एक हाथी ने बच्चें को जन्म दिया है। रात के वक्त चलते हुए खेत से लगे दलदल में फंस गया था । सुबह से ही वन विभाग के उच्च अधिकारी, डॉक्टर और गजराज टीम सहित रायपुर की विशेष टीम ग्राम बनगंवा पहुच चुके थे। वन विभाग और गजराज टीम लगातार इनके गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे।

अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटी थी माँ

बच्चे को जन्म देने के बाद मादा हाथी आगे बढ़ ही रहे थी कि बच्चा दलदल में जा फंसा जिसके बाद 20 हाथियों झुंड से कुछ हाथी आगे बढ़ गए । लेकिन वह हाथी अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में जुटी हुई थी। लगातार बारिश और दलदल की वजह से हाथी अपने बच्चे को नही निकाल पा रही थी।

डेरा जमाए हुए है हाथी

बता दे कि करीब 20 हाथियों का दल एक पखवाड़े भर से अधिक समय तक फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोड़की फुलझार, खुड़सा, गनियारी, के जंगलों में डेरा जमाए हए थे। लेकिन एक दो दिन पहले ही हाथियों का दल यहां से निकल कर करपीदादर बनगंवा की तरफ पहुच गए। हाथियों के आते ही वन विभाव द्वारा पूरे आसपास के गांवों में हाई अलर्ट जारी कर हाथियों के गतिविधियों पर नज़र बनाये थे। तभी सुबह सुबह यह घटना सामने आया ।

दलदल से निकल गया बच्चा 

वन विभाग व गजराज टीम लगातार हाथी के बच्चे को निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए थे। लेकिन हाथी अपने बच्चें को छोड़ कर नही जा रही थी वह निकलने में जुटी हुई थी । तभी किसी तरह वन विभाग व गजराज टीम ग्रामीणों के मदद से हाथी को खदेड़ने की कोशिश किये तब हाथी का बच्चा दलदल से निकल गया।और जंगल की ओर चले गए। फ़िलहाल फिंगेश्वर वन विभाग के रेंजर एसके तिवारी ने बताया कि हाथी का बच्चा स्वस्थ है और वह अपने दल के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *