बड़ी खबर: लॉक डाउन को लेकर केंद्र ने जारी की गाइड लाइन

दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को लेकर बुधवार को गाइडलाइन्स जारी की हैं। सरकार ने कुछ इंडस्ट्रीज को 20 अप्रैल से काम करने की छूट दी है। इसके अलावा दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि लोगों की अंतर-राज्यीय, अंतर-जिला आवाजाही, मेट्रो, बस सेवाओं पर तीन मई तक रोक जारी रहेगी।

सभी सामाजिक, राजनीतिक और अन्य आयोजनों पर भी रोक जारी रहेगी। इसके अलावा जब तक देश में लॉकडाउन लागू है, तब तक सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद रखा जाएगा। वहीं,  कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर घर में बने मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया है। संशोधित दिशा- निर्देशों के अनुसार, कार्यालयों को सैनिटाइटर उपलब्ध कराने, गाइडलाइन्स के अनुसार शिफ्ट चलाने,  थर्मल स्क्रीनिंग कराने के आदेश दिए गए हैं।

सरकार ने कहा है कि संशोधित दिशा-निर्देश लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान मिले लाभ और दूसरे चरण में कोरोना के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर है। इसके साथ ही सरकार का उद्देश्य दूसरे लॉकडाउन के दौरान किसानों और श्रमिकों और दैनिक वेतन भोगियों को राहत प्रदान करना है।

MHA order dt 15.04.2020, with Revised Consolidated Guidelines   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *