गुजरात में कांग्रेस को बड़ा नुकसान पार्टी के पांच पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दामन,

गुजरात : गुजरात में कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है। शनिवार को कांग्रेस के पांच पूर्व विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया। ये सभी उन आठ विधायकों में से हैं जिन्होंने मार्च और जून में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा के साथ जुड़ने वालों में कांग्रेस के पूर्व विधायक जीतू चौधरी, प्रद्युम्नसिंह जडेजा, जे.वी ककड़िया, अक्षय पटेल और बृजेश मेरजा शामिल हैं। इन सभी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी और कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की।

इन पांच पूर्व विधायकों में से पटेल, मिर्जा और चौधरी ने इस महीने की शुरुआत में विधायकों के रूप में इस्तीफा दे दिया था, इसके तुरंत बाद चुनाव आयोग ने राज्य में राज्यसभा चुनाव की नई तारीख के रूप में 19 जून की घोषणा की। इन तीन के अलावा बाकी के दो विधायक ककाडिया और जडेजा ने मार्च में इस्तीफा दिया था।

पहले की अनुसूची के अनुसार, गुजरात में राज्यसभा चुनाव 26 मार्च को होना था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वाघानी ने पांचों विधायकों के पार्टी में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से स्थानीय स्तर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने यह विश्वास भी जताया कि भाजपा उन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव जीतेगी, जो उनके इस्तीफे के कारण खाली हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *