बड़ी लापरवाहीर : कोरंटीन सेंटर के दरवाजो पर नही लगा ताला,बाहर घूमते दिखाई दिए लोग

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : कांकेर जिले के अंतर्गत कोयलीबेड़ा विकाशखण्ड के ग्राम छोटेबेठिया और महाराष्ट्र राज्य से सटे ओरछा गांव में 2 कोरोना पोसिटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई, अन्य राज्य से पहुँचे लोग जो जिस कोरंटीन सेंटर में थे न ही दरवाजो पर ताला लगा है न ही कोई सूचना का बोर्ड लगा है

वही कोरंटीन सेंटर के लोग कोरंटीन सेंटर से बाहर घूमते दिखाई दिया, सूचना मिली है जो मरीज पॉजिटिव है अन्य राज्य से रायपुर रेल से सफर कर आया और रायपुर से पखांजुर चार चक्के वाहन पर फिर दो पहिया वाहन से कोरंटीन सेंटर पहुँचा अब सवाल ये है कि आखिर वो लोगो की जानकारी शासन प्रशासन के लिये कितनी जरूरी है जो पोसिटिव मरीज से मिल चुके है, वही जानकारी मिली कि दूसरे मरीज की छुट्टी कोरंटीन सेंटर से दे दी गई थी और वो मरीज अपने घर जाने के बाद पोसिटिव पाया गया

अब जो लोग उस मरीज के संपर्क में आये उन लोगों की जानकारी अब महत्वपूर्ण बन गया है, कोरंटीन सेंटर में एक नवजात शिशु के होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है, अब देखना ये है कि आखिर किन किन लोगों की लापरवाही से कोरंटीन सेंटर से लोग बाहर आकर आम लोगो के संपर्क में आये है अब क्षेत्र कितना सुरक्षित रहा बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है,वही नगरपंचायत ने पूरे लॉक डॉउन में क्षेत्र के लोगो से मास्क नही लागये जाने पर 200-500 रुपये करके वसूली करती रही वही कोरोना पोसिटिव मरीज के वहा नगरपंचायत कर्मी बिना किसी मास्क के कोरंटीन सेंटर पहुँची प्रशासनिक अमलो के साथ दिखी जिसे देख कर ये लगा कि पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी कोरोना को लेकर गंभीर नही,

वही नगरपंचायत अपने कर्मी पर कोई कानून लागू नही करता, आम लोगो से पैसे उसूली में दिलचस्पी ज्यादा दिखाई,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *