शुकदेव वैष्णव, महासमुंद। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुणाल दुदावत को फोन से सूचना मिली की आस्था राइस मिल बरोली में पीडीएस का चावल बेचा जा रहा है। जिस पर तत्काल अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)कुणाल दुदावत एवं फूड इंस्पेक्टर कमल नारायण साहू के द्वारा आस्था राइस मिल बरोली में जाकर छापामार कार्रवाई कर 10 किवंटल पीडीएस का चावल जप्त किया गया। तथा आस्था राइस मील बरोली ने स्वीकार किया कि यह चावल पीडीएस का बसना के अब्दुल मुनाफ खान के द्वारा उसे बेचा गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुणाल दुदावत के निर्देशन पर बसना तहसीलदार ललिता भगत नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान , सुशीला साहू , फूड इंस्पेक्टर कमल नारायण साहू , मुख्य नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू बसना पुलिस की टीम तथा राजस्व टीम एवं नगर पंचायत की टीम के द्वारा अब्दुल मुनाफ खान के दुकान को देर शाम सील कर दिया गया। अब्दुल मुनाफ खान के द्वारा हितग्राहियों से पीडीएस का चावल जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी करने के तहत कार्रवाई की गई।