शेख इमरान,गरियाबंद : जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए । दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर लगातार जिले भर में पुलिस गांजा व शराब तस्करों पर बड़ी कार्यवाही किया जा रहा है।



इसी कड़ी में फिंगेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोज पुल के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा बेच रहे है। सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाना प्रभारी बसंत बघेल ने अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और SDOP संजय ध्रुव के मार्गशन में टीम गठित कर मौके पर दबिश दे कर दो आरोपियों को धर दबोचा, आरोपियों के पास कुल 3.780 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पड़के गए आरोपी का नाम अनुज कुमार घसिया और युगल किशोर निर्मलकर है दोनों आरोपी महासमुंद के बेमचा और शुभाष नगर के निवासी है। जो गांजा ला कर हथखोज के पुल नीचे बेच रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अब सवाल यह उठता है की इस लॉकडाउन के बीच ये आरोपी गांजा आखिर कहा से और कैसे लाए होंगे। फिलहाल जिला पुलिस के लगातार कार्यवाही से अवैध गांजा तस्करों में दहशत है।