बसन्त चन्द्रा, डभरा : चंद्रपुर, जांजगीर : चंद्रपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हासिल हुई जब चंद्रपुर के नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डी एस पी रजत नाग को मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत मवेशियों कि तस्करी हो रही है थाना प्रभारी ने ततपरता दिखाते अपनी पुलिस टीम को तैयार करते हुए तस्करी किये जा रहे ट्रक कंटेंटनर को पकड़ने कि योजना बनाते हुए घेराबंदी किया जिस पर रात्रि के समय मिरौनी मोड पर पश्चिम बंगाल कि गाड़ी जिसका गाड़ी WB17/4862 क्रमांक है जो डभरा रोड से आते हुए दिखाई दिया जिस पर चंद्रपुर पुलिस ने ट्रक का जांच किया तो ट्रक के पीछे 64 नग गायों को निर्ममता पुर्वक भरा हुआ था
जब ट्रक में बैठे चार लोगों से पूछताछ किया गया तो उनका कहना था कि वे इन सभी गायो को पश्चिम बंगाल के बूचड़खाने ले जा रहे है जिस पर चंद्रपुर पुलिस ने गाड़ी को जब्त करते हुए उन चारों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया, तथा उनको पकड़कर थाना लाया गया तथा उन सभी 64 गायों को चंद्रपुर से लगा गांव हरदी ग्राम पंचायत के गोठान शिविर में रखा गया है गाड़ी को चंद्रपुर थाना में रखते हुए इन चारों आरोपियों के ऊपर अपराध क्रमांक धारा 379,34 छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्जे करते हुए कार्यवाही किया गया इन आरोपियों में चार लोगों के नाम इस प्रकार है,,मुख्तार आलम,,राजु घोष,,शेख शमी,,शेख हुसैन,,इन चारों आरोपियों के उपर अराध पंजीबद्ध कर लिया है