रायपुर : कांग्रेस सरकार के द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त किसानों के खाते में डालने के बाद जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने जो किसानों से वादा किया था उसे लगातार पूरा करने का काम कर रही है. मीडिया से चर्चा करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि हमारी सरकार ने उस वक्त किसानों के खातों में चौथी किस्त दी है। जब किसानों को इस राशी की सबसे ज्यादा जरूरत थी।
वहीं केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली राशि पर रोक लगाने का हमेशा काम किया है चाहे वो बारदाने को लेकर हो या फिर धान की उठाई को लेकर हो लगातार केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को परेशान करने का काम कर रही है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और उनको मंत्री पीयूश गोयल राजीव गांधी किसान न्याय योजना को बोनस बताकर छत्तीसगढ़ के किसानों का पैसा केंद्र से रोकने का काम किया जा रहा है.
साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता भी किसानों के साथ दो मुहों की राजनीति करने का काम कर रही है. ये भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ धोका करने का काम किया है. भाजपा और उनके नेताओ का कमीशन का खेल बंद हो चुका है इसलिए किसानों को केंद्र के नोताओं के द्वारा उनका हक छीनने का काम कर कही है.