भिलाई : हथखोज इलाके के इस्पात संयंत्र में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई. प्लांट का नाम निरोज स्टील प्लांट है. पुलिस का कहना है कि सफाई के दौरान श्रमिक करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हुई. श्रमिक ने सुरक्षा के उपाय किए थे कि नहीं पुलिस इसको लेकर अभी जांच कर रही है. भिलाई तीन टीआई विनय सिंह बघेल ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने बुधवार सुपह साढ़े 11 बजे पुलिस को मामले की सूचना दी।
शांतिनगर सड़क-1 निवासी सागर भल्ला इलेक्ट्रीशियन का कार्य शैलेन्द्र गिरी के अंडर में करता था. निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हर साल की तरह इस वर्ष साफ-सफाई के लिए सडडाउन लिया गया था. पैनल की सफाई के बीच सागर बिजली करंट की चपेट में आ गया. उसने हाथ में दस्ताना नहीं पहना था. इस कारण वह करंट की चपेट में आया और उसका पूरा हाथ झुलस गया. इसके बाद वह घायल अवस्था में बेसुध होकर में जमीन पर जा गिरा। अस्पताल ले गए, जहां उसने दमतोड़ दिया.श्रमिक ने सुरक्षा उपकरणों का उपयोग क्यों नहीं किया इसकी जांच पुलिस कर रही है।