। बिश्रामपुर। प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित बिश्रामपुर पंजीयन क्रमांक 1406 केंद्र में धान खरीदी का शुभारंभ किसान नेता जिला महामंत्री किसान मोर्चा हेम सिंह चौहान के मुख्य अतिथि में किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता हेम सिंह चौहान ने कहा अगर धरती पर भगवान है तो वह है किसान अन्नदाता है । भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह पूरा करती है और इसका उदाहरण है हमने कहा था भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिस दिन बनेगी उसे दिन मोदी की गारंटी पुरी हो जाएगी यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है विष्णु देव साय की सरकार है नरेंद्र मोदी की सरकार है भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है ।



चौहान ने कहा कि 3100 रुपए पर क्विंटल की धान खरीदी का वादा भी और 21 क्विंटल का वादा भारतीय जनता पार्टी ने अब तक घोषणा पत्र में किया था आज हम बड़े गर्व के साथ बोल सकते हैं कि किसानों का 21 क्विंटल धान लिया जा रहा है 3100 रुपए महीने के हिसाब से और यह सबसे बड़ी उपलब्धि है भारतीय जनता पार्टी की कि हम पूरा अंतर का राशि एक साथ किसानों के खाते में डाल रहे हैं ताकि जो किसान साहूकार के कर्ज के तले दवे रहते थे आज उन किसानों को वहां से मुक्ति मिले चौहान ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विष्णु देव और नरेंद्र मोदी मिलकर चला रहे हैं । 1 साल की उपलब्धि ही इस बात को बताती है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में महतारी वंदन की योजना के माध्यम से हमारी माता बहने आज 1000 पर प्रति माह प्राप्त कर रही है । किसानों को ₹3100 मिल रहा है। नौजवान के लिए भी नौकरी का पिटारा खुल रहा है । आज छत्तीसगढ़ में अमन शांति है भ्रष्टाचार नाम की कोई चीज नहीं है श्री चौहान ने उपस्थित सभी किसान बंधु को से धान खरीदी प्रारंभ होने पर बहुत-बहुत बधाई दी। हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी किसानों से निवेदन किया कि आप सभी डबल इंजन की सरकार को और मजबूत करने में अपना योगदान दे ताकि आने वाला समय में पुनः हम राम राज्य की स्थापना कर सके । कार्यक्रम में उपस्थित संजीत मसीह छुट्टन मसीह नरेंद्र साहू जोगी संतूराम विकास लाल लक्ष्मण अशोक कुमार राकेश मसीह विश्राम साहू जयवंत नरेंद्र साहू,अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार ,दिलहरण समिति प्रबंधक सुरेश साहू एवं समिति के सभी कर्मचारी गण समस्त किसान बंधु।