‘बेवफा चाय वाला’…अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी, सोशल मीडिया पर इस दुकान की खूब हो रही चर्चा…

इन दिनों एक चाय की दुकान अपने अनोखे नाम की वजह से काफी पॉपुलर हो रही है. जी हां, चाय की दुकान का नाम है ‘बेवफा चाय वाला’. क्या आम क्या खास जो भी इस चाय की दुकान का नाम सुनता है यहां पर चाय पीने जरूरत आता है.

बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर गांव में एक चाय दुकान है. जिसका नाम है, बेवफा चाय वाला. इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यहां पर लोग मजे से चाय पीते हैं और सेल्फी लेना नहीं भूलते हैं. क्योंकि इस नाम ही लोगों को बड़ा आकर्षक लगता है।

प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मंगल टूट चुका था और काफी परेशान रहने लगा. दोस्तों और परिजनों ने समझाया. फिर मजदूरी कर पैसे जोड़े और  रेलवे क्रॉसिंग के पास चाय की दुकान खोली. अपने प्यार को हमेशा याद रखने के लिए दुकान का नाम रखा ‘बेवफा चाय वाला’.

चाय की दुकान वाले मंगल ने बताया कि वो गांव की एक लड़की से प्रेम करता था. लड़की ने उसे धोखा दे दिया और उसने दूसरी जगह शादी कर ली. बस अपनी प्रेमिका की याद में उसने अपनी दुकान का नाम रख लिया बेवफा चाय वाला. करीब 6 महीने से वो चाय दुकान चला रहा है और अपना जीवन यापन कर रहा है.

चाय की दुकान चलाने वाले युवक मंगल की हर कोई तारीफ करता है. लोगों का कहना है कि वो चाय भी जबरदस्त बनाता है. लोग मजे से चाय पीते हैं और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं.

प्यार में धोखा खाने के बाद आदिवासी युवक मंगल सिंह ने इसे बिजनेस आइडिया बना लिया जो काफी हिट साबित हो रहा है. स्थानीय युवक सिद्दी का कहना है कि वो मंगल को पांच साल से जानते हैं, गांव की लड़की जिससे वो प्रेम करता था वो उसे छोड़क चली गई थी. उसकी याद में उसने चाय की दुकान का ये नाम रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *