इस वजह से कांग्रेस नेताओं ने जरूरतमंदों को मदद करते हुए राशन समाग्री वितरण किये

शेख इमरान,गरियाबंद :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गरियाबंद जिला काग्रेंस कमेटी ने काग्रेंस के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी का जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा किया है। यही वजह है कि उत्साह से जन्मदिन ना मनाते हुए गरियाबंद जिला काग्रेंस प्रभारी व प्रदेश महामंत्री रंजीत कोसिरिया ,जिला काग्रेंस महासमुन्द उपाध्यक्ष देवेश निषाद, गरियाबंद जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू व पुष्पा जगन्नाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर ने कहा कि राहूल गांधी का 19 जून को जन्मदिन के मौके पर सामान्य कार्यक्रम रखा गया है जिसमे राहुल गांधी की सोच के मुताबिक सुदुर अचंल मे जरूरतमंदों को कोरोना काल मे मदद करते हुए उन्हें राशन समाग्री बांटा जाएगा। इसी कड़ी मे आज जिले के विकास खण्ड फिगेंश्वर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोरिद के क्वारंटीन सेंटर मे मौजुद 73 प्रवासी मजदूर के लिए बोरिद सरपंच माखन लाल ध्रव को राशन सामग्री दिया गया।

कोरोना वारियर्स का किया गया सम्मान।

वही क्वारंटीन सेंटर बोरिद मे सेवा दे रहे कोरोना वारियर्स व स्वास्थय केन्द्र फिगेंश्वर के डॉक्टर पी. के. कुदेशिया व स्टाप नर्स मीना सिन्हा आशा अजंना साहू सनद मंडावी संदीप दुबे यशोदा साहू विजय चेलक ,कलर्क उत्तम साहू ,कार्यकर्ता डोमन नायक, एकता साहू कोटवाल बिसरु राम ,मितानिन पार्वति साहू , सरपंच माखन लाल ध्रव, को श्रीफल देकर सम्मान किया गया। और शासन द्वारा क्वारंटीन सेंटर मे सुरक्षा एंव अन्य व्यवस्था की जानकारी लीया गया। जिला प्रभारी ने क्वारंटीन सेंटर के प्रभारी से कहा कि क्वारंटीन सेंटर मे मौजुद किसी को कोई दिक्कत न हो अधिकारी ध्यान दे।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, ब्लाक काग्रेंस महामंत्री गेंदराम यादव,पार्षद सुनीता श्रीवास, प्रभा जैन एल्डरमेन नगर पंचायत फिगेंश्वर, अध्यक्ष जिला काग्रेंस सेवा दल सुघ्घरमल आड़े, जोन चरौदा प्रमुख दुर्गाप्रसाद सिन्हा,रामकृष्ण तिवारी, अध्यक्ष महाविद्यालय फिगेंश्नर व वरिष्ठ काग्रेंसी नेता कमलेश यदु, जगन्नाथ साहू, भागीरथी सिन्हा छुईहा, अध्यक्ष ब्लाक सेवा दल तेजेश यदु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *