विपुल कनैया,राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह आज अपनी एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर हैं बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व मुख्यमंत्री ने शिरकत किया वहीं दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री और भाजपा द्वारा अन्य राज्यों में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर हैं जहां अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत किया साथ ही जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में पूर्व मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा आज 17 सितंबर से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी शुरुआत रक्तदान शिविर के माध्यम से की गई है पूर्व मुख्यमंत्री ने इसमें शिरकत की जहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वही इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ढाई ढाई साल का खेल खत्म हो जाना चाहिए बहुत लंबा कीजिए पिछले 1 महीने से कोई मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में है ही नहीं जब मुख्यमंत्री ही नहीं है तो बिना मुख्यमंत्री के सरकार कैसे चलेगी।आज यह स्थिति बनी हुई है कोई अस्तित्व नहीं रहा जो भी फैसला करना है करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमने 6 महीने में 5 मुख्यमंत्री बदल लिया भारतीय जनता पार्टी ने पूरा पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया गया पांचवा मुख्यमंत्री चेंज हो गया और यह एक में अटके हुए हैं जो करना है छत्तीसगढ़ के हित में स्थाई किसी को बैठाना है तो बैठा दे बस।