नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील की है कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने यह अपील ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद की है। कोविड के इस रूप को सुपर स्प्रेडर माना जा रहा है। वहीं सरकार का कहना है कि हम सतर्क पर हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘यूके में कोरोना के नए म्यूटेशन का पता चला है जो कि सुपर स्प्रेडर है। मैं केंद्र सरकार के अपील करता हूं कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर तुरंत रोक लगाई जाए।’
चिंता का विषय है कोरोना का नया रूप: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘ब्रिटेन में सामने आया कोरोना वायरस का नया रूप बेहद चिंता का विषय है। भारत सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। एक कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए। साथ ही यूके और अन्य यूरोपीय देशों से आने वाली सभी उड़ानों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाए।’
घबराने की जरूरत नहीं है: डॉ. हर्षवर्धन
यूके में मिले कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, ‘सरकार सतर्क है। घबराने की जरूरत नहीं है।’
बता दें कि- ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप के तेजी से फैलने से लोगों के बीच दहशत फैल गई है। ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने शनिवार को लंदन और देश के अन्य हिस्सों में फिर लॉकडाउन लागू कर दिया, क्योंकि इन इलाकों में यह नया वायरस तेजी से फैल रहा था। अचानक से बढ़ी संक्रमण दर के कारण बेल्जियम और नीदरलैंड ने रविवार को यूके से उड़ानें निलंबित कर दीं हैं।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि वायरस का यह नया रूप सार्स-सीओवी-2 वायरस (कोरोना वायरस) के अन्य प्रकारों से 70 फीसदी अधिक खतरनाक है। ब्रिटेन में हाल के दिनों में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के पीछे इसी वायरस का हाथ बताया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार संक्रमण की दर नियंत्रण से बाहर हो रही है।