भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और पूर्व कॉरपोरेटर गुड्डू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इन दोनों पर आरोप लगाया है कि इन्होने अस्पताल परिसर में अपना काम कर रहे सरकारी डॉक्टर को सवालों से परेशान कर दिया था।
जेपी अस्पताल के मुख्य चिकित्सी अधिकारी योगेंद्र श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा देते हुआ यह आरोप लगाया है कि उसने मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन उसकी गलती नहीं होने के बाद भी अपमानित किया गया। सोमवार को योगेंद्र श्रीवास्तव की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक, जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन पुलिस को लिखित में एक शिकायत मिली। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से बात करने के बाद आईपीसी की धारा 353 औऱ 189 के तहत मामला दर्ज किया। दरअसल, यह मामला शनिवार का है।
शनिवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास कोलार कोलॉनी के रहने वाले एक 35 वर्षीय मरीज ऑक्सीजन स्तर कम होने की वजह से जेपी अस्पताल में भर्ती हुए। इलाज के दौरान तखतसिंह की दोपहर तीन बजे के आस-पास मौत हो गई। तखतसिंह के परिवार ने आरोप लगाया कि अस्पताल के लापरवाही की वजह से उनके मरीज की मौत हुई।
वहीं मरीज के परिवार के कुछ लोगों ने पीसी शर्मा से ह्स्तक्षेप की मांग की। इसके बाद पीसी शर्मा और गुड्डू चौहान दोनों ही ़डॉक्टर योगेंद्र श्रीवास्तव से बहस करने लगे और उनकी कॉल ना उठाने पर डॉक्टर को डाटने लगे।