आजाद सेवा संघ छात्र मोर्च ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय का किया घेराव,कुलपति को सौंपा ज्ञापन

अंबिकापुर : आजाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा उपस्थिति में एवं आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में आज 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। छात्र हितों की समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ के द्वारा लंबे समय से विश्वविद्यालय से मांग की जा रही थी। मांग पूरी नहीं होने पर आज, आजाद सेवा संघ के द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव कर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।


विश्वविद्यालय का घेराव कर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों से विश्वविद्यालय को अवगत कराए।
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष  2019-20 के छात्रों की अंकसूची की हार्ड कॉपी अब तक उन्हें नहीं मिल पाई है। (Ambikapur) वही विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में फीस वापसी करने की बात कहि गई थी, जो तक पूरी नहीं हो सकी है, इसके साथ ही विश्वविद्यालय में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग भी की गई है।
इसके साथ ही डिग्री माइग्रेशन को ऑनलाइन करने की मांग भी आजाद सेवा संघ के द्वारा की गई है इन सारे मुद्दों को लेकर आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय का घेराव कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। वही विश्व विद्यालय प्रबंधक के द्वारा मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
जिसके बाद आजाद सेवा संघ ने विश्वविद्यालय का घेराव समाप्त किया है। कोई आने वाले समय में विश्वविद्यालय के द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने पर संघ के द्वारा विशाल प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

घेराव में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में आचार्य वतन छात्र मोर्चा के फरार आलम आजाद सेवा संघ युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान मयंक सोनी अंकित दुबे सरिता साहू स्वाति सिंह सूरजपुर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष उत्तम यादव सुभाष कुमार प्रकाश बृजेश जसवाल हर्ष गुप्ता ऋषभ अग्रवाल दीपा सोनी गुरप्रीत सिंह मंजय फैजान खान आकाश चौहान अनजान चौहान जय प्रकाश चौहान रितेश यादव सूरज सिंह महेंद्र यादव करण फराना अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *