पाकिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हिन्दू एवं सिख अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिये सीएए जरूरी
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रभारी डॉ सलीम राज ने विगत दिनों पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीमयारखान स्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में वहां के स्थानीय लोगो द्वारा की गई तोड़फोड़ तथा हिन्दू भाइयों पर किये गये हमले को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत मे अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार का झूठा रोना रोता है और वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान में लगातार हिन्दू मंदिरों और सिखों के गुरुद्वारों पर हमले हो रहे हैं जिस पर वहां की सरकार मौन है।भारत मे अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा प्राप्त है बल्कि अनेक स्थानों पर उन्हें बहुसंख्यकों से ज्यादा अधिकार प्राप्त है। वहीं पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों को या तो जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है या बर्बरतापूर्ण तरीके से उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है। यही कारण है कि वहां अल्पसंख्यकों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। जो हिन्दू और सिख भाई अत्याचार से घबरा कर भारत आते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान करना भारत की सरकार की जिम्मेदारी है। इसी परिस्थिति से निपटने मोदी जी की सरकार ने सीएए कानून लाया है। डॉ राज ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के लिये सीधे तौर पर वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है तथा उन्होंने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी विदेशमंत्री श्री एस जयशंकर तथा पाकिस्तान में भारत के राजदूत से इस विषय मे दखल देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत से सीख लेना चाहिये कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा कैसे की जाती है। उन्होने बताया कि वो दिल्ली जाकर इस विषय पर प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से बात करेंगे।