आतंकवाद पर प्रहार: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया

जम्मू : शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। कल एक आतंकी मारा गया था। मुठभेड कल से जारी थी।जानकारी मिली है कि नए भर्ती आतंकी का समर्पण कराने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने गंभीरता से प्रयास किया। घिरे हुए आतंकी के माता-पिता ने उससे सरेंडर के लिए कहा भी लेकिन अन्य दहशतगर्दों ने ऐसा होने नहीं दिया।

बता दें कि कल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुलगाम के हाटीपोरा इलाके में आतंकी मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दो ऑपरेशन(शोपियां और त्राल) में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का खात्मा किया था। त्राल में गजवा-तुल-हिंद(आइजीएच) का सरगना इम्तियाज शाह भी मारा गया था।इम्तियाज घाटी में अंसार गजवा-तुल-हिंद का सरगना था। बुरहान कोका के मारे जाने के बाद से यह आइजीएच की कमान संभाल रहा था। उसे अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इम्तियाज जुलाई 2019 से सक्रिय था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार वो ए कैटेगरी का आतंकी था, लेकिन हाल ही में इसे ए प्लस में शामिल करने के लिए डाला गया था। शोपियां में ऑपरेशन की शुरुआत में कुछ शरारती तत्वों ने ऑपरेशन में खलल डालने की कोशिश की थी, जिसके चलते पुलिस को पंप एक्शन का इस्तेमाल करना पड़ा था। इसमें तीन स्थानीय लोग घायल भी हुए थे, जो खतरे से बाहर हैं।

दक्षिणी कश्मीर में पैर पसार रहे आतंकियों पर कहर बनकर बरसेंगे सुरक्षाबल
अमरनाथ यात्रा से पहले दक्षिणी कश्मीर में पैर पसार रहे आतंकियों पर सुरक्षाबल कहर बनकर बरसेंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति बनाई  है कि दक्षिणी कश्मीर जहां से यात्रा मार्ग गुजरता है वहां आतंकियों का सफाया करते हुए उन्हें गड़बड़ी फैलाने का कोई मौका नहीं दिया जाए।

सुरक्षा बलों का पूरा फोकस दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों के सफाये के साथ ही उत्तरी कश्मीर से घुसपैठ रोकने पर होगा। इसके लिए गांव-गांव में व्यापक पैमाने पर कासो तथा ऑपरेशन ऑलआउट चलाने की भी रणनीति बनाई गई है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जबर्दस्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

कोरोना संकट की वजह से दो साल बाद होने वाली अमरनाथ यात्रा को सकुशल तथा सुरक्षित बनाने के लिए पिछले दिनों उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई यूनिफाइड कमांड की बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ आतंकवाद से निपटने की रणनीति बनाई जा चुकी है। इसके तहत आतंकियों पर कहर बनकर बरसने, उन्हें मांद से खोज निकालने, अवांछनीय तत्वों पर नकेल कसने और घुसपैठ रोकने की रणनीति बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *