लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास सहित लखनऊ की 50 इमारतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि मामले में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।



पुलिस युवक की तलाश में कर रही थी। आरोपी युवक गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के टीकर गांव का बताया जा रहा है। एसीपी सेंट्रल अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, आरोपी को गोंडा से गिरफ्तार किया गया है। उसे लखनऊ लाया जाएगा। धमकी मिलने पर लखनऊ के पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार दोपहर यूपी 112 के वाट्सएप नंबर पर किसी ने मैसेज भेजकर धमकी दी थी। मैसेज में लिखा था कि सीएम और 112 सेवा के मुख्यालय समेत 50 अन्य महत्वपूर्ण इमारतों को बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले का मकसद क्या था? इस पर गोंडा जिले के एसपी प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे।