संकलेचा ब्रदर्स ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी में संलिप्त फरार आरोपी गिरफ्तार, 1,27,300/ रूपये के जेवरात बरामद

यशवंत गिरी गोस्वामी ,धमतरी : सदर बाजार धमतरी स्थित संकलेचा ज्वेलर्स एवं प्रवीण ज्वेलर्स शॉप से दराज व आलमारी तोडकर छोटे-बड़े प्लास्टिक डिब्बों व पर्स में रखे करीबन 77.33,000/-रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका की त्वरित पतासाजी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में 14 सदस्यीय टीम गठित कर टीम में शामिल सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे।


उक्त पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास से परस्थितिजन्य साक्ष्य संकलित कर बारीकी से उसका विश्लेषण करते हुए 05 दिवस के भीतर घटना में संलिप्त 04 आरोपियों देवराज वर्मा, अशोक नायक, कैलाश बैरागी एवं रोशनी वाघाडे को गिरफ्तार कर करीबन जुमला 55,18,860/ रूके सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम 3,10,000/ रु. 02 नग एन्ड्रॉयड मोबाईल, 03 दो पहिया वाहन सहित घटना में प्रयुक्त आलाजरब को बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

मामले में मुख्य आरोपी रवि वाघाडे घटना कारित करने के बाद चोरी के मशरुका को आपस में बंटवारा कर फरार हो गया था, जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। साथ ही विश्वसनीय मुखबीर भी लगाकर अन्य जिले की पुलिस से समन्वय स्थापित कर पता तलाश किया गया। इसी दरम्यान विश्वसनी सूत्रों से प्राप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने फरार आरोपी रवि वाघाड़े की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा फरार आरोपी की हर संभावित स्थानों में सतत पता तलाश करते हुए सकूनत रायपुर पहुंचने की सूचना मिलने पर घेराबंदी करते हुए दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी रवि वाघाड़े आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो सुनियोजित ढंग से अपने जीजा अशोक नायक, मामा देवराज वर्मा के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया तथा उसकी पत्नि रोशनी वाघाडे व मां मालती यादव (वाघाडे) चोरी के सामान को छिपाकर रखने में सहयोग किये है। फरार आरोपी रवि वाघाड़े एवं उसकी मां मालती वाघाडे से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात गवाहों के समक्ष बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों के कब्जे से बरामद मशरूका
01 चांदी की पुरानी इस्तेमाली ऐठी एक जोडी वजनी 178 ग्राम कीमती करीब 10,000/-रु

02 चांदी की पुरानी इस्तेमाली बिछिया 41 नग वजनी 99 ग्राम कीगती करीब 3,900/- रु

03 चांदी की पुरानी इस्तेमाली पायल छोटी बडी 20 जोडी वजनी 974 ग्राम कीमती करीब 47,800/-रु

04 चांदी की पुरानी इस्तेमाली बचकानी करधन वजनी 65 ग्राम कीमती करीब 3,200 /- रु

05 सोने का फुल्ली, टाप्स और लॉकेट 45 नग वजनी 15 ग्राम कीमती करीब 52,500/- रु.

06. चांदी का पुरानी इस्तेमाली हुई एक जोडी ऐंठी वजनी करीब 107 ग्राम कीमती 6,300/-रु

07. चांदी का पुरानी इस्तेमाली कडा टुटा हुआ एक जोडी वजनी करीब 179 ग्राम कीमती करीब 10,400/रु.

08 चांदी का कड़ा 01 नग वजनी करीब 25 ग्राम कीमती करीब 1400 रु.

09 चांदी का देव मूर्तियों में लगाने वाला आंख 11 नग वजनी करीब 09 ग्राम कीमती करीब 500/-रु.

10 एक नग चांदी की पुरानी इस्तेमाली पट्टा वजनी करीब 15 ग्राम कीमती करीब 800/-रू

11. तीन नग चांदी की चुटकी बिछिया वजनी करीब 09 ग्राम कीमती करीब 500/ रू.
जुमला कीमती ₹1,27,300/-

गिरफ्तार आरोपियों का नाम
01. रवि वाघाडे उर्फ कोढ़ी पिता स्व0 परस राम वाघाडे, उम्र 37 वर्ष सा० हाल पता कुम्हारपारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी (छ०ग०), स्थायी पता जगन्नाथ कोटा तालाब पार शिव मंदिर के पास रायपुर, थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर

02. मालती यादव (वाघाडे) स्व० परस राम वाघाडे, उम्र 59 वर्ष सा0 जगन्नाथ कोटा तालाब पार शिव मंदिर के पास रायपुर, थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *