अपील “खुद भी बचे, दूसरों को भी बचाएं” मोनिका साहा,नेता प्रतिपक्ष,पखांजुर नगरपंचायत

बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : परलकोट में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला आते ही भाजपा की मोनिका साहा लोगों से विशेष सावधानियां बरतने की कर रही अपील । कहा – “खुद भी बचे, दूसरों को भी बचाएं”

पखांजुर परलकोट क्षेत्र में बांदे के पाड़ेंगा गाँव में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिलते ही जहाँ एक ओर प्रशासन अलर्ट पर हैं वही भाजपा की पखांजुर नगरपंचायत की नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहा सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रही है । मोनिका साहा ने कहा है कि जिस प्रकार से पूरे प्रदेश और कांकेर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं उसे देखते हुए अब लोगों को विशेष सावधानियां बरतने की जरूरत हैं वरना आने वाले समय में स्थिति बेहद गंभीर हो सकती हैं ,

लोगों को अब स्वयं और समाज के दूसरे लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी ही होगी । घरों से बाहर तभी निकले जब बहुत ज़रूरी काम हो , घर से बाहर निकलते समय मास्क या गमछे का उपयोग अब आवश्यक रूप से करना ही होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना अब बेहद ज़रूरी हो चुका है साथ ही बार-बार हाथों को अच्छी तरह से धोना और सेनिटाइजर का उपयोग करना सुनिचित करना होगा ।

मोनिका साहा ने प्रशासन और छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमावर्ती गांवों के लोगों से भी अपील की है कि महाराष्ट्र से आने वाले मजदूरों की जानकारी गांव वाले तुरंत प्रशासन को दे और प्रशासन तत्काल उन मजदूरों को क्वारेन्टीन करें ताकि वहाँ व्यक्ति अन्य लोगों के संपर्क में 14 दिनों तक न आएं और उसका तत्काल कोरोना टेस्ट भी किया जाए । बाहरी वाहनों की कड़ाई से जाँच की जाए । हमें अब अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए खुद को सुरक्षित रखना है साथ ही दूसरो को भी इस महामारी से बचाना हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *