बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : हाल मे 01 जुलाई को विधायक अनूप नाग के जन्म दिन पर आयोजित हुए कांग्रेस के एक कायॅक्रम मे अंतागढ़ भाजपा के कायॅकताॅओ के कांग्रेस प्रवेश कि जो खबरें सामने आई थी उस पर आज अंतागढ पहुंचे पूवॅ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी कांग्रेस पर तंज कसकर तिखे सवाल उठाऐ है उन्होंने कहा है की किसान सम्मेलन के नाम पर बुलाकर कांग्रेस ने उक्त कायॅक्रम मे दबाव पूवॅक भाजपा के कुछ कायॅकताॅओ को कांग्रेस पाटीॅ मे प्रवेश कराया है, जिसकी भारतीय जनता पाटीॅ निंदा करती है भाजपा ने कभी इस तरह की राजनीति नही की है
हम इस मामले पर विरोध प्रकट करते है,भारतीय जनता पाटीॅ से जुडे सभी कायॅकताॅ पुरी निष्ठा के साथ पाटीॅ के साथ है और हमेशा साथ रहेगे इसमें कोई दो राय नही है,नगर पंचायत अंतागढ के भाजपा पाषॅदो के आगामी समय कांग्रेस प्रवेश लेने जैसी खबरो पर भी उसेंडी ने कांग्रेस को करारा जवाब देते हुऐ कहा की नगर पंचायत जितने वाले हमारी भारतीय जनता पार्टी के सभी पाषॅद पाटीॅ के प्रति समपिॅत है और अपनी जिम्मेदारी का निवॅहन करते हुए पूरी निष्ठा से अपना कायॅभार संभाल रहे है न जाने कौन ऐसी भ्रामक खबरें फैला रहा है
इस मामले से जुड़ी तमाम बतो का भी भारतीय जनता पार्टी खंडन करती है बता दे की आज वन विश्राम गृह नयापारा अंतागढ मे उसेंडी ने भाजपा कायॅकताॅओ की बैठक ली साथ ही भाजपा अध्यक्ष राधेलाल नाग उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास सहित अन्य सभी भाजपा के पाषॅदगणो से भी नगर पंचायत अंतागढ मे चल रहे काम काज संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चचाॅ की,कांग्रेस प्रवेश की बात पर सरपंच पारस कौडो सरपंच बुलावंड भी इस दौरान मौजूद थे जहाँ उन्होंने उपस्थित सभी के समक्ष ये कहा की मैंने कांग्रेस मे 1 जुलाई को आयोजित कायॅक्रम के दौरान कांग्रेस प्रवेश नही किया है, किसान सम्मेलन के नाम पर मुझे बुलाया गया था ,जहां कंधे मे कांग्रेस पाटीॅ का गमछा मुझ पर डाला दिया गया था, और मेरे कांग्रेस प्रवेश की खबरे तस्वीरें मीडीया मे नामजद वायरल हुई थी ,मैं भाजपा का एक निष्ठावान कायॅकताॅ रहा हु कल भी भारतीय जनता पार्टी के साथ था और आज भी हूँ इस कायॅक्रम मे भाजपा के रामविलास गुप्ता महेन्द्र सिंह ठाकुर सतीश ठाकुर लक्ष्मण ठाकुर इसफान खान टीकम तुरतुरिया राजेश कौशल जितेन्द्र मरकाम बंटी राजपुत रंभा रजक पाषॅद उसेंडी सहित अन्य भाजपा के पाषॅद गण उपस्थित थे