ऑपरेशन ‘सिंदूर’ से पाकिस्तान को जवाब, राख में मिल गए 90 आतंकी

 नई दिल्ली। भारत ने पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकानों पर जोरदार हमला किया है। भारत ने आतंक के 9 ठिकानों पर हमला किया है। जानकारी आ रही है कि इस हमले में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। इन हमलों में लश्कर एक तैयबा और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया था। आपको बता दें कि जब आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकी हमले किए थे तो पुरुष पर्यटकों को धर्म देखकर गोली मारी थी। इस दौरान आतंकियों ने एक नवविवाहिता को यह कहते हुए छोड़ दिया था कि ‘मोदी को बता देना’। बताया जा रहा है कि रात में जब भारत की सेनी मिसाइल अटैक कर रही थी तो पीएम मोदी लगातार खुद इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग करते थे। इस हमले पर पूरे देश की नज़र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *