बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका संगठन ने कोरोना काल की स्वास्थ्य ,सुरक्षा कर्मचारियों के समान सामुहीक बीमा की मांग पर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया हैं।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका संगठन ने सामुहीक बीमा 50 लाख ,कोरोना सुरक्षा कवच सहित विविध समस्या समाधान करने को लेकर की मांग पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय( रा.) में ज्ञापन दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्पना चंद ,अंजू मल्लीक, फुलो नागवंशी , प्रनीता आदि ने कहां है कि देश में जब – जब महामारी या कठिन से कठिन संकट से जुझ रहे हैं तब – तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका जी-जान लगा उस संकट से उभरने के लिए। आपनी जान की कुर्बानी दी ।पोलियो मुक्त भारत बनाने अहम भुमीका अदा किया हैं।
हम वर्षों से शासकीय योजनाओं के अंतर्गत कार्य कर रहे है । निष्ठा पूर्वक शासन का बाल बिकास योजना के महिला बाल बिकास योजना के अंतर्गत गर्ववति पंजीयन,गोद भराइ, शिशु पंजीयन, टीकाकरण आयोजन,नियमित घर – घर सर्वे ,मातृत्व बंदना,सुकन्या विवाह योजना, जन्म -मृत्यु संधारण,वजन त्योहार,कुपोषण दुरिकरण, गर्म भोजन,प्रारम्भिक शिक्षा देकर देश का आदर्श नागरिक बनने की नींव रखते है ।
इस बात का जिक्र अक्टूबर 2018 में माननीय प्रधानमंत्री जी ऑनलाइन आंगबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका का अभिवादन करते हुए मानदेय मे1500 और 750 रुपयों मे बृद्धि एवं दो दो लाख का जीवन बीमा किया वह बर्धीत राशि एवं बीमा का लाभ नबम्बर 2018 से प्राप्त होंगे परंतु वर्तमान माह तक वह लाभ प्राप्त नहिं हुआ है ।समाज का बिकास करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका का जवानि कि शक्ति, भविष्य के दिन एवं शारारिक क्षमता महिला बाल बिकास योजनाओं को क्रियान्वयन करने में पुरी ताकत लगा देती है ।
परिवार के बाल बच्चे का भविष्य समाज के बिकास के योगदान में आर्थिक तंगी वर्तमान अबनति के अंधी गली में ठोकर खा रही है।हमारी गुजर वसर गहरी दुःख और कठिनाई के सथ बिता रहे है ।योजना अनुसार मानदेय राशि आत्याधिक द्रव्य मूल्य के बजार में अत्यंत कम है। जिससे बच्चों का लिखाई – पढ़ाई, दैनिक जीवन की आवश्यकता दो वक्त का रोटी ना मुमकिन सा है ।उसके उपर वर्ष से अधिक समय तक प्रधानमंत्री का मानदेय बृद्धि राशि का भुगतान नहीं हुआ है।संगठन मांग पुरा करने का अपील किया हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिका को कोरोना संक्रमण से वचाव एवं सामुहीक बीमा लाभ सुरक्षित स्वस्थ्य सेवा मुहैया हेतु सामाग्री पीपीई किट,ग्लब्स,मास्क ,सैनिटाइजर, साबुन आदि प्रदय किया जाय ।स्वास्थ्य ,सुरक्षा आदि कर्मचारियों के समान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहयिका को सामुहीक बीमा का लाभ दिया जाय ।
प्रधानमंत्री द्वारा नबम्बर 2018 से बृद्धि किया गया बकाया सहयोग राशि तत्काल भुगतान काया जाय ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिका को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय ।न्यूनतम वेतन आ. बा का 21000/-आ. बा. सा 18000/- दिया जाय।
सेवा निवृत्ती के समय 10लाख एक मुष्ट दिया जाय एवं पूर्व में सेवा निवृत्ती कर्मचारियों को भी दिया जाय।पेनशन योजना लागू करे एवं न्यूनतम 5000/-रुपए प्रतिमाह दिया जाय ।
नियमित प्रति 10 वर्ष अंतराल में प्रोमोशन या समकालीन वेतन दिया जाय ।
प्रोविडेन्ट फण्ड ग्रेजुएटी जमा काया जाय एवं स्वास्थ्य सुविधा इ एस आइ कार्ड बनाया जाय ।आकास्मिक मृत्यु उपादान 50 हजार एवं परिवार सहयोग 5 लाख प्रदय किया जाय ।
सहयोग राशि प्रति माह के 1 तारीख के भीतरी जमा किया जाय। राज्य में ब्लॉक सतरीय मुख्यालयों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहिका की प्रशिक्षण केन्द्र खोला जाये।
समस्त सेक्टर स्तर पर आंगनबाड़ी प्रशिक्षण, बैठक,सम्मेलन आदि कार्य सम्पदन हेतु शौचालय स्वाच्छ पानी बुनियादी व्यवस्था के साथ महिला बाल विकास भवन निर्माण किया जाय आदि मांग पुरा करने का आवेदन दिया है।