इंदौर। इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के निर्देशन में एक कमेटी बनाई गई जिसमें मुख्य रुप से भंवर शर्मा जी संजय बाकलीवाल जी शैलेश गर्ग इम्तियाज वेलिम जी शैलू सेनजी रामलाल पाल को उस कमेटी में रखा और आज वार्ड क्रमांक 63 के पारसी मोहल्ला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में कांग्रेसी शाम को से पहुंचे तो बड़ा ही दयनीय दृश्य देखने को मिला वहाँ पर एक्सपायरी डेट की दवाइयां गंदा खाद्य सामग्री जिसमें कीड़े चल रहे थे पानी के लिए जो आरओ लगा था वह बंद पड़ा है और बहुत सारी अनियमितताएं स्पॉट पर पकड़ी गई।
सिंधिया समर्थक जो अपने आप को बड़ा जनसेवक बताते हैं उन्हीं के गुट की महिला एवं बाल विकास मंत्री मंत्री इमरती देवी चुनाव लड़ने में व्यस्त है वही प्रदेश का मुखिया भी चुनाव लड़ने में व्यस्त है और यहां बच्चों को और महिलाओं को इतनी गंदी सामग्री परोसी जा रही है इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है।