इंदौर। लोकसभा चुनाव में यूं भी कांग्रेस की हालत पतली है ऐसे में इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम जिस तरह से सीनियर लीडरों की सार्वजनिक अनदेखी कर रहे हैं वो कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बन गया है। ताजा मामला राऊ विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन का है। जहां कार्यकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने अपने पद के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का सूत की माला डालकर स्वागत किया .. प्रदेश अध्यक्ष पटवारी का बड़प्पन था कि उन्होंने ने यादव का सम्मान करते हुए खड़े होकर माला ली और देवेंद्र सिंह यादव को ही पहना दी। पटवारी और यादव दोनों ही एक समय ने युवा कांग्रेस के जिला और शहर अध्यक्ष रहे हैं। मामला यहां रुकता तो ठीक था यादव ने सूत की माला आगे ले जाते हुए लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम को सम्मान स्वरूप पहना दी लेकिन बम इतने बड़े नेता हो गए कि उन्होंने कार्यकारी शहर अध्यक्ष के मान को सम्मान देना तक उचित नहीं समझा और ऐसा रिएक्शन दिया जैसे देवेंद्र यादव कोई नए नवेले उत्साही कार्यकर्ता हैं जिनकी तरफ देखना भी जरूरी नहीं है। वहां बैठे कुछ कार्यकर्ताओं को ये सार्वजनिक अनदेखी करना ठीक नहीं लगा अब मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। गौर हो कि देवेंद्र यादव खुद लोकसभा का टिकट मांग रहे थे , पार्टी ने उनके नाम पर गंभीरता नहीं दिखाई ये अलग बात है। लेकिन यादव पुराने नेता हैं और हर वर्ग में सम्मान रखने वाले पार्टी के जुझारू नेता हैं। ऐसे में बम का ये व्यवहार और किन किन कार्यकर्ताओं को झेलना पड़ेगा ये आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल बम के चुनाव लड़ने और हार जीत के आंकड़ों पर हर दिन चर्चाओं का दौर चलता रहता है।