यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : केंद्रीय विद्यालय धमतरी में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव केंद्रीय विद्यालय धमतरी में प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे के कुशल निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 21 अक्टूबर 2021 को आजाद हिंद फौज स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस धुर्वे और विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक पीएल साहू थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस कार्यक्रम में यश लच्छवानी कक्षा आठवीं ने खूनी हस्ताक्षर कविता की ओजपूर्ण और लय बद्ध प्रस्तुति दी।
विद्यालय के शिक्षक अभिषेक दुबे ने आजाद हिंद फौज का गठन और आजादी की लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस जी के योगदान तथा उनकी देशभक्ति के बारे में बताया। ईशान गोस्वामी कक्षा दसवीं के छात्र ने सुभाष चंद्र जी बोस बनकर उनका अभिनय करते हुए उनके द्वारा आजाद हिंद फौज की सेना को किया गया संबोधन और तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूँगा, जय हिंद, दिल्ली चलो आदि नारों को प्रस्तुत किया।
कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ सुरभि, पायल आदि ने “कदम कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा” की सुमधुर प्रस्तुति दी। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि प्राचार्य ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सबको बधाई दी और भारत के तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि हमारा जीवन हमारा व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है इस पर हमारे समाज, समुदाय और देश का भी अधिकार है अतः हम सबको देश हित में निरंतर विचार करना चाहिए और ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे देश की प्रतिष्ठा, एकता और अखंडता बढ़े। इस कार्यक्रम का संचालन सुरेश देवांगन ने किया। इस कार्यक्रम में अमिता मैथ्यू, कमलप्रीत कौर, हरेंद्र साहू, रीमन लाल, प्रदीप रावत, सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।