मुंबई : महाराष्ट्र के भाजपा विधायक अभिमन्यु पवार ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पवार ने आरोप लगाया है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक शो के दौरान मनुस्मृति व डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर पूछे गए सवाल ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
कौन बनेगा करोडपती या कार्यक्रमाद्वारे हिंदू धर्मीयांची भावना दुखावल्याबद्दल तसेच अत्यंत सलोख्याने राहणार्या हिंदू व बौद्ध धर्मीयांमध्ये जाणीवपूर्वक तेढ निर्माण करण्याचा प्रयत्न केल्याबद्दल महानायक श्री अमिताभ बच्चन व सोनी टेलिव्हिजन नेटवर्क विरोधात तक्रार नोंदवली.
1/6 pic.twitter.com/PWnUoWxM2M— Abhimanyu Pawar (Modi Ka Parivar) (@AbhiPawarBJP) November 3, 2020
भाजपा विधायक पवार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और लिखा कि शो में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाया गया और हिंदुओं के बीच कलह पैदा करने की कोशिश की गई है। पवार ने अपने ट्वीट में पुलिस को की गई शिकायत की दो कॉपियों को भी संलग्न किया है।
पवार ने महाराष्ट्र की लातुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें अमिताभ बच्चन और सोनी एंटरटेनमेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। बता दें, शुक्रवार को केबीसी के करमवीर स्पेशल में एक सवाल पूछा गया था, जिसको लेकर पवार ने आपत्ति जताई है और एफआईआर की मांग की है।
पवार की शिकायत के अनुसार को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक सवाल पूछा गया था कि 25 दिसंबर 1927 बीआर आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस शास्त्र की कॉपियां जलाई थीं। इसमें उत्तर के लिए विकल्प थे, विष्णु पुराण, भगवद गीता, ऋगवेद या मनुस्मृति।
शिकायत में कहा गया कि सभी विकल्प हिंदु धर्म शास्त्रों के हैं इसलिए यह जानबूझकर किया गया षड्यंत्र है। पवार ने शिकायत में लिखा कि अगर उनके इरादे ठीक होते तो उत्तर के विकल्पों में केवल हिंदू शास्त्र ही नहीं बल्कि दूसरे धार्मिक शास्त्रों के नाम भी लिखे जाते।