हवाई यात्रा में बिना मास्क दिखे अमेरिकी सांसद , तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

वॉशिंगटन : अमेरिका के सीनेटर टेड क्रूज इन दिनों गलत वजह से चर्चा में हैं। दरअसल वह एक विमान यात्रा के दौरान बिना मास्क के दिखाई दिए। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं, जिसकी वजह से उनके साथ विमानन कंपनी को भी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं।

रिपब्लिक पार्टी से टेक्सास से सांसद ने हाल ही में एक विमान यात्रा की थी। एक तस्वीर में वह एक हाथ में कॉफी का कप और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क नहीं है। अमेरिकी एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि हालांकि हमारी नीति खाते और पीते वक्त मास्क पहनने के लिए नहीं कहती है, लेकिन सीनेटर टेड क्रूज से संपर्क किया गया ताकि उन्हें हवाई यात्रा के दौरान स्वस्थ और सुरक्षित रहने की नीति का महत्व बताया जा सके।

https://twitter.com/hossehenad/status/1282498098858786818?s=20

टेड क्रूज के सहयोगी ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि जब टेक्सास के सांसद की फोटो ली गई तो उस समय वो कॉफी पी रहे थे। उस फोटोग्राफ में सांसद के एक हाथ में कॉफी का कप है और दूसरे हाथ में मोबाइल फोन लेकिन चेहरे पर कहीं और भी मास्क नहीं दिख रहा है। अमेरिकी एयरलाइंस ने कहा कि यात्रियों और क्रू के सदस्यों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ऑनबोर्डिंग के समय मास्क पहनना बेहद जरूरी है। एयरलाइंस का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति हवाई यात्रा कर रहा है तो एयरलाइंस की नीतियों का पालन करें।

हालांकि कंपनी ने टेड क्रूज की फ्लाइट का नाम बताने से इनकार किया है। हाल ही महीनों में अमेरिका में मास्क पहनना एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महीनों सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहना था। हालांकि हाल ही में वह मास्क पहने दिखे थे। अमेरिका के स्वास्थ्य जानकार और वैज्ञानिक अमेरिकी राजनेताओं से लगातार मास्क पहनने की अपील करते रहे। वैज्ञानिकों का कहना था कि अमेरिकी राजनेता मास्क पहनकर अपने समर्थकों के लिए एक उदाहरण पेश कर सकते हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अमेरिका के सन बेल्ट और टेक्सास जैसे इलाकों में कोविड-19 के मामले ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *