अम्बिकापुर : अम्बिकापुर शहर में असामाजिक तत्वों से हो रहे हैं परेशान शहरवासी आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया
कि शहर के पी.जी कॉलेज ग्राउंड और आदि काफी जगहों पर जहाँ हर कोई छोटे बच्चे,लड़के-लड़कियां,आदमी, महिलाएं और बूढ़े आते है वहां कुछ दिनों से अश्लील फोटो और असामाजिक कार्य हो रहे है,जिसको देखकर लोगों को खुद में का सर झुकाना पड़ जाता है एवं शर्मिंदा हो पड़ता है और हमारे समाज मे एक अच्छी बातों के बजाय गलत बातों का प्रसार हो रहा है एवं आज काफी महीनों से अम्बिकापुर के कई इलाकों में रात को 12 से 2 बजे के बीच काफी तेजी-तेजी और काफी आवाज करने वाले बाइकों को चलाया जाता है करीब 10 बार राउंड लगाया जाता है, जिसके वजह से शहरवासी जो काम करने वाले,और जिन्हें रात को आराम चाहिए होता वे आराम नही कर पाते और काफी दिक्कतें महसूस करते है। सिर्फ काम करने वाले लोग ही नही, बल्कि जो छात्र अलग-अलग परीक्षाओं की पढ़ाई रात को करते है वे इसके कारण पढ़ नही पाते और उनके पढ़ाई का नुकसान होता है।
आजाद सेवा संघ के द्वारा करते हुए कहां की असामाजिक तत्वों को शहर से खत्म किया जाए जिससे शहर वासियों को हो रही तकलीफों सामना ना करना पड़े और शहर में कहीं वातावरण बना रहे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी के द्वारा उपरोक्त हमारी सभी मांगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा सरगुजा संभाग संयुक्त महासचिव गणेश मिश्रा, सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फरान आलम आजाद सेवा संघ गर्ल्स विंग की उपाध्यक्ष स्वाति सिंह छात्र मोर्चा के जिला सचिव आनंद पटेल आदित्य वतन के सरगुजा संभाग महासचिव गुरप्रीत सिंह अतुल गुप्ता रितेश यादव छात्र मोर्चा के नगर अध्यक्ष सैफ खान आदि उपस्थित रहे।