न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा भारत दुनिया भर में आतंकवादी गतिविधियों को उजागर करने और उसके सबूत दिखाने में कभी पीछे नहीं रहा है, लेकिन अफ्रीका में ये बढ़ रहा है। तिरुमूर्ति ने कहा कि हम आइएसआइएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट) पर सेक्रेटरी जनरल की रिपोर्ट पर बहस करने की उम्मीद करते हैं और इस मामले पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
We've never failed to highlight manifestations of terrorist activities across the world,especially now,for example,in Africa where it's increasing. We hope to discuss Secy Gen's report on ISIL (Islamic State of Iraq&Levant)&keep spotlight on this matter: Ambassador of India to UN pic.twitter.com/u6FxjURhFB
— ANI (@ANI) August 2, 2021
भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि तीन प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर इसी महीने ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद का मामला शामिल है। साथ ही कहा कि हम अपनी अध्यक्षता के दौरान तीन हस्ताक्षर कार्यक्रमों के माध्यम से इन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हमारी विदेश नीति में समुद्री सुरक्षा को बहुत ज्यादा प्राथमिकता दी गई है। संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्राथमिकता विशेष रूप से यूएनएससी में उन मुद्दों पर बहुत स्पष्ट रूप से ध्यान केंद्रित किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए सीधे प्रासंगिक हैं।
सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा भारत…
बताते चलें कि इस महीने यूएनएससी की अध्यक्षता भारत कर रहा है। तिरुमूर्ति ने बताया कि वो अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करके बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि ये हमारा 8वां कार्यकाल है। ये कार्यकाल हमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर कुछ महत्वपूर्ण चुनौतियों को आकार देने में एक अहम भूमिका निभाने का मौका दे रहा है। हम एक गंभीर और जिम्मेदार आवाज रहे हैं और विशेष रूप से जब परिषद (यूएनएससी) ध्रुवीकृत है, तब भी हम अलग-अलग विचारों को पाटते रहे हैं।