रायपुर । लोगों की सेवा के लिये ज़रूरी नहीं है कि आपके पास पैसे हों तभी सेवा की जा सकती है । नूतन स्कूल में पढ़ने वाले साठ प्रतिशत बच्चे अति निम्न आर्थिक वर्ग से आते हैं पर उनमें भी हमारी स्कूल की टीम ने सेवा भावना का संचार किया है। उनके हमने धरती माँ की सेवा के लिये तीन कार्यक्रम दिये हैं पहला जन्मदिन के अवसर पर पेड़ लगाना । सभी बच्चों को पौधे स्कुल से मिलते हैं। बच्चे ख़ुशी ख़ुशी पेड़ लगाते हैं और सेल्फ़ी लेकर मैडम को भेजते हैं। दुसरा पालीथीन को समेट कर कच्चे डब्बे में डालना. तीसरा पानी का दुरुपयोग रोकना । बच्चों ने यह करना शुरू कर दिया है. और हम इस सेवा कार्य को क्लास प्रोजेक्ट के रूप में भी शामिल करते हैं. नूतन स्कुल विकास समिति के माध्यम से पिछले बीस से अधिक सालों से समाज सेवा में जुटे हुये किरोड़ी अग्रवाल ने आज युवा संगोष्ठी के बीच अपनी बात रखी ।
उन्होंने कहा कि सद विचार को कार्यक्रम के रूप में करने की इच्छाशक्ति ज़रूरी है।
उन्होंने बताया कि उनके फ्री पी एस सी कोचिंग के बच्चों के लिये बड़ी लाइब्रेरी की स्थापना का विचार भी रूप ले रहा है । पास पड़ोस के स्लम के बच्चों के लिये यह नई पहल है कि उनके पास फ्री लाईब्रेरी भी होगी . संगोष्ठी में उपस्थित युवाओं को उन्होंने आमंत्रित किया कि वो आयें और आकर स्वयं देखें।
युवा सामाजिक सरोकार संगोष्ठी के संयोजक डॉ सत्यजीत साहू ने कहा कि संपूर्ण विश्व परमात्मा का जागतिक शरीर है ,और इसकी सेवा परमात्मा के प्रति हमारे प्रेम का परिचय है।
संगोष्ठी में दोस्त सामाजिक संस्था के सुनील शर्मा
सत्यसांई हास्पिटल के डॉ हिमाचल, गुडविल हास्पिटल के डॉ मुकेश वर्मा, डॉ क़ुदसिया फ़ातिमा, डॉ बुशरा ख़ातून, डॉ दानिश , सिस्टर भुमी , सिस्टर रिंकी सेन , सिस्टर ममता निषाद के साथ समाज सेवी आकाश कुमार ने हिस्सा लिया।