अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा इन्दौर ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

         इंदौर।   अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा इन्दौर के व्दारा साहू समाज के वर्ष 2023 में कक्षा 10-12वी बोर्ड के 34 विधार्थी को 25-2500 चेक स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दिए गये ।
कार्यक्रम के पुर्व मेधावी विद्यार्थियों का समाजिक ज्ञान प्रतियोगिता की गई । प्रथम , द्वतीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्य शौधक समाज अन्तर्राष्ट्रीय दिल्ली के राष्ट्रीय प्रभारी हुकम चंद जादम, साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्अशोक साहू तेली पिछड़ा वैश्य महासभा , प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव यादव सत्य शौधकसमाज मध्यप्रदेश,  मध्यप्रदेश कार्यकारी प्रांताध्यक्ष साहू कैलाश चन्द्र बिजाले सम्भागीय तेली साहू महा संगठन महिला प्रकोष्ठ श्री मति ललिता दिलीप साहू,साहू समाज अध्यक्ष त्रिलोक चंद साहू तथा पंचमजी साहू संस्था के सरंक्षक एडवोकेट ताराचंद साहू थे । अतिथियों ने साहू तेली समाज कि आराध्य देवी भक्त शिरोमणि कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्य क्रम प्रारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हरि प्रसाद साहू अध्यक्ष दीपक साहू , आर साहू महासचिव मौजूद रहे। भामाशाहों ने मेधावी विद्यार्थियों को 2500-2500सहयोग राशि का चेक तथा अतिथि व्दारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रदेश कार्यकारी प्रांताध्यक्ष साहू कैलाश चन्द्र बिजाले ने बताया कि संभागीय कार्यक्रम पुरे संभाग के मेधावी विद्यार्थियों का वर्ष 2024 में किया जावेगा । राष्ट्रीय प्रभारी हुकम चंद जादम सैनी ने कहा कि शिक्षा का स्तर मध्यप्रदेश ही नहीं पुरे भारत में महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्री देवी के कारण सार्थक हुआ है। दरिद्र समाज में बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान के कारण हम शिक्षा में आगे कि और बढ़ रहे इंजीनियर, डाक्टर वैज्ञानिक में अपना स्थान बना रहे हैं।
एडवोकेट ताराचंद साहू संरक्षक ने बताया कि पहले हमारे समाज में जज नहीं थे संविधान कि वजह से जज बन रहे हैं माता पिता से निवेदन किया कि बच्चों पर ध्यान रखें मोबाइल का गलत उपयोग कर तो नहीं कर रहा है ।
कुमारी प्रियांशी मोहनलाल साहू कक्षा 10,वी में 96.8%समाज में प्रथम स्थान किया।
कुमारी अनुष्का सन्तोष साहू कक्षा 10वी के csbiबोर्ड में 96% प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री कृष्णा पिता मनोज साहू ने 95.8%व्दितीय स्थान समाज में प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र विशेष सम्मान किया गया।
समाजिक ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज साहू दूसरा स्थान सिमरन साहू, तृतीय स्थान नितिशा साहू ने प्राप्त कर स्मृति चिन्ह डा कला साहू तथा श्री मति अनिता प्रदीप साहू जिलाध्यक्ष ने परीक्षक ने दिया।
कार्यक्रम में उज्जैन के अध्यक्ष श्री महेश साहू, इन्दौर के अध्यक्ष जमनालाल साहू, यशवंत साहू, बनवारी लाल चेन सिंह,श्री मति पुष्पा साहू,हरीऔम साहू ,विनोद साहू ,मनोज साहू ,जगदीश साहू थे ।आभार अजय प्रसाद युवा अध्यक्ष ने किया। 255सदस्यो ने भोजन ग्रहण किया। उक्त जानकारी पंकज साहू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *