नई दिल्ली। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार 23 मार्च से सभी ओपीडी को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा ने शनिवार को कहा कि COVID-19 वायरस को रोकने के लिए 23 मार्च से एम्स अस्पताल और सभी स्पेशलिटी क्लीनिकों में नियमित रूप से चलने वाली ओपीडी को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे पहले एम्स ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा था कि यदि जरूरत ना हो तो अस्पतालों में ना जाएं।