प्रशिक्षण उपरांत नवआरक्षक से आरक्षक बने जवानों से पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह हुये रूबरू 

अपराध नियंत्रण, नक्सल गतिविधि, कानून व्यवस्था, व्हीआईपी डयूटी एवं अनुशासित रहने के लिए दिये टिप्स 

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पीटीएस से बेसिक प्रशिक्षण उपरांत वापस लौटे नवआरक्षक से आरक्षक बने जवानों से रूबरू होकर उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिये जिनमें अपराध नियंत्रण, नक्सल गतिविधि, कानून व्यवस्था, व्हीआईपी डयूटी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के संबंध में ब्रिफ किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों को अपना कर्तव्य पालन अनुशासन में रहकर करने हेतु हिदायत दी गई। अपने से वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान करने एवं आदेशों का पालन करने हेतु कहा गया। अपने ड्यूटी के दौरान आरक्षक समाज के हर वर्ग के लोगों से मिलता है पुलिस को कर्तव्यपालन के दौरान सभी व्यक्तिओ के साथ विनम्रतापूर्वक सदव्यवहार करना चाहिए। ड्यूटी के दौरान वृद्धो, महिलाओ, बच्चो, असहाय व्यक्तिओ की उचित सहायता करना साथ ही बदमाशों तथा अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए। ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करते समय असभ्य भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए साथ ही ऐसा कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो। कर्तव्य को सर्वोपरि समझते हुए सभी पुलिस कर्मी को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाये जा रहे नारकोटिक्स/ड्रग्स व अवैध नशा के खिलाफ चलाये जा रहे मूहीम ‘‘निजात’’ के बारे में भी जवानों को बताया गया कि नशे से जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव जैसे आर्थिक हानि होती है और यह एक समाजिक कलंक है साथ ही नशा व्यक्ति को खोखला कर देता है, इस प्रकार उन्हें नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया और नशामुक्ति के इस अभियान में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। सभी से पुलिस की बेहतर छवि बनाने हेतु अथक प्रयास करने और सभी प्रशिक्षण उपरांत आमद दिए आरक्षकों की उज्जवल भविष्य की कामना किए साथ ही आरक्षकों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को विश्वस्त किए की बेहतर पुलिसिंग कर सभी की उम्मीदों पे खरे उतरेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *