विपुल कनैया, राजनांदगांव। कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद से इसकी दस्तक देश के साथ साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य में भी देखने को मिल रही है जहां इससे प्रभावित मरीजों की संख्या तीन पहुंच चुकी है जिसमें से एक राजनांदगांव शहर का भी है
जिसके बाद से ही राजनंदगांव जिला प्रशासन ने धारा 144 और कर्फ्यू को पूरे जिले में और मुस्तैदी से पालन कराने में जुट गई है राज्य सरकार द्वारा पहले ही आदेश जारी कर सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता का पूजा अर्चना करने पर रोक लगा दिया था.। परंतु राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित गुरुद्वारे को डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भाई ने आज शाम सील कर दिया पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने देखा कि वहां पर आम जनता की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी थी जिसके बाद उन्होंने धारा 144 और कर्फ्यू के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए यह कार्यवाही की है।