बिप्लब् कुण्डू,पाखंजुर : आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष संतराम सलाम ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के प्रति सरकार उदासीन है।छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार एक तरफ तो होर्डिंग और पोस्टरों में बड़ी बड़ी उपलब्धियां गिनाती है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में स्कूलों के भवन भी ठिकाने से नहीं बन सके हैं।
संतराम सलाम ने बताया कि कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम खैरकट्टा,सुलंगी और कस्तूरा में अतिरिक्त कक्ष विगत सात वर्षों से अधूरी पड़ी है।लेकिन दुर्भाग्य है कि शासन प्रशासन पर बैठे लोग शिक्षा के प्रति बिल्कुल गम्भीर नहीं हैं।इन लोगों को कमीशनखोरी में फुर्सत नहीं है।राजीव गांधी शिक्षा मिशन कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है।
गांव वाले भी इस सम्बंध में शासन-प्रशासन को अवगत कराते थक चुके है ।
अन्तागढ़ विधानसभा अध्यक्ष ऋषिकेश मजुमदार ने मांग की है स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष सात वर्षो में क्यों नहीं बन सके ? मामले की जांच हो।जिम्मेदार अधिकारियों पर शक्त कार्यवाही हो,तथा अधूरे पड़े अतिरिक कक्षों का तत्काल निर्माण किया जाए ।
पाखंजुर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।