बिप्लब् कुण्डू,पखांजुर : पखांजुर नगरपंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 पी.व्ही.पी व्ही 46 में शासकीय भूमि पर अवैध खुदाई कार्य कर रहे जेसीबी वाहन सहित दो ट्रैक्टर पर पखांजुर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने की कारवाही।मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके अवैध उत्खनन करने वालों के हौंसले बुलंद है।पखांजुर नगर पंचायत के बार्ड क्र 1 में गोठान के लिए जगह का चयन किया गया था।
इस स्थान पर इससे पहले भी खुदाई किया गया था।जिसके चलते विभाग द्वारा लगातार नजर रखा जा रहा था।पिछले दिन दोपहर को फिर से खनन की जानकारी मिली तो पखांजुर तहसीलदार की टीम तत्काल मौके पर पहुचा।जहा पर दो जेसीबी तथा 2 ट्रैक्टर मौके पर अवैध उत्खनन करते पाया गया।जिसके बाद वाहनों को जप्त कर पखांजुर तहसील कार्यालय लाया गया।जिसके बाद आगे की कारवाही जारी है।
मिली जानकारी अनुसार जेसीबी मालिक का नाम डेवा बताया जा रहा है।वही ट्रैक्टर चालक ने टीम को आते देख मौके से भाग निकले।लेकिन जल्द बाजी में मोबाइल को ट्रैक्टर में ही छोड़ दिया।मोबाइल को जप्त रखा गया है।जिसके चलते ट्रैक्टर मालिको का नाम उजागर नही हुआ।इस कार्यवाही में तहसीलदार शेखर मिश्रा के साथ पखांजुर पटवारी हेमंत वर्मा एवं पखांजुर राजस्व निरीक्षक शुभंकर मालाकार शामिल रहे।
तहसीलदार शेखर मिश्रा–पहले भी इस स्थान पर खोदाई किया गया था।जिस कारण जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुचा।जहा पर दो जेसीबी तथा दो ट्रैक्टर द्वारा मुरम का अबैध उत्खनन करते पाया गया।मौके से वाहनों को जप्त कर तहसील कार्यालय में रखा गया है तथा खनिज विभाग को सारे दस्तावेज भेज दिया गया है।जो भी कार्यवाही होगा वो खनिज विभाग द्वारा किया जाएगा।