यशवंत गिरी गोस्वामी,धमतरी : थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत वार्ड की एक नाबालिग बालिका के दिनांक 12/06/2020 के दोपहर घर से बिना बताए कहीं चले जाने तथा उसके परिजनो द्वारा आस-पड़ोस, रिश्तेदारों एवं उसकी सहेलियों से पता तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चलने पर अपनी नाबालिग पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की आशंका व्यक्त करने की रिपोर्ट प्रार्थिया द्वारा करने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 272/20 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी. राजभानू ने अपहृत नाबालिग बालिका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को निर्देशित करने पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश के दौरान बनियापारा वार्ड निवासी अंकित पंसारी द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने की सूचना मिलने पर संदेही अंकित पंसारी के सकुनत में दबिश दिया गया जो अपने घर में मिलने से संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया
जिसने उक्त नाबालिग बालिका को अपने साथ भगाकर ले जाना तथा उसे अपने पास रखना बताया जिस पर अपहृत नाबालिग बालिका को उसके कब्जे से बरामद कर पीड़ित नाबालिग बालिका से पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि अंकित पंसारी ने उसे शादी कर पत्नि बनाकर रखने का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया।
पीड़िता के कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376, 506 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी अंकित पंसारी पिता कन्हैया पंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी बनिया पारा वार्ड धमतरी जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड प्राप्त किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए दस्तयाब नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया है ।
इस प्रकार थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा चंद घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी अंकित पंसारी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है।