तेंदुआ के खाल के साथ आरोपी गिरफ्तार

शेख इमरान , गरियाबंद :।  जिला पुलिस को एक बार फिर तेंदुआ के खाल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, मामला जिले के मैनपुर थाना का जहा से पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मैनपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति जंगली जानवर तेंदुआ के खाल को बिक्री करने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है जो जिड़ार से मैनपुर की ओर जा रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, ने थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चंद्राकर के साथ टीम गठित कर ग्राम जिड़ार की ओर रवाना किया।   
मुखबीर से मिले सूचना के अनुसार एक व्यक्ति जिडार रोड नदीपारा पुलिया पर एक नीला रंग का पुराना बैग रखे मिला, जिसमे तेंदुआ खाल रखा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का नाम किशन यादव बताया जा रहा है जिससे कड़ाई से पुछताछ करने पर संरक्षित वन्य प्राणी तेंदुआ को जहर देकर मारना तथा उसके खाल को टंगिया से छिलकर नमक डालकर पेड़ में रखकर सूखाना बताया और दांत नाखून मुंछ को डर के कारण जलाकर नष्ट कर दिया, मौके पर आरोपी से एक नीले रंग के बैग में रखे संरक्षित तेंदुआ के खाल को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया, और आरोपी के खिलाफ अपराध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, 03 लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधि. का उल्लंघन करने पर आरोपी किशन यादव ,को विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। पुलिस के अनुसार यह चौथी बड़ी कार्यवाही है तेंदुआ खाल तस्कर पर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *